Thursday, December 26News That Matters

धामी जी के 2 साल बेमिसाल : उत्तराखंड उड़ान योजना में हेली सर्विस शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है

धामी उत्तराखंड पांचवें धाम के रूप में देहरादून में शहीद सैनिकों को समर्पित सैन्यधाम की स्थापना की जा रही है

धामी सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा रहा है

 

 

धामी सरकार ने वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान राशि में वृद्धि की है

मुख्यमंत्री धामी के 2 साल बेमिसाल :हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार जारी

धामी के 2 साल और आगे बढ़ता उत्तराखंड देहरादून से पिथौरागढ़ हवाई सेवा की शुरूआत, देहरादून से अयोध्या, देहरादून से गोवा की सीधी फ्लाइट के संचालन

 

दिल्ली से पिथौरागढ़ तक सीधी फ्लाइट का औपचारिक शुभारंभ

हल्द्वानी से चंपावत-पिथौरागढ़-मुन्स्यारी हैली सेवा की शुरूआत करने के साथ

 

धामी जी के 2 साल बेमिसाल : उत्तराखंड उड़ान योजना में हेली सर्विस शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है

पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए भी हैली सर्विस सेवा शुरू की गई है

 

सैन्य धाम

• उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में देहरादून में शहीद सैनिकों को समर्पित सैन्यधाम की स्थापना की जा रही है। सैन्यधाम के निर्माण के लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई गई है।

शहीद सैनिक के परिवार को नौकरी

• राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा रहा है।

सैनिकों को देय एकमुश्त राशि में बढ़ोत्तरी

• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान राशि में वृद्धि की है।

हैली सुविधा

• हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए देहरादून से पिथौरागढ़ हवाई सेवा की शुरूआत, देहरादून से अयोध्या, देहरादून से गोवा की सीधी फ्लाइट के संचालन

के साथ ही दिल्ली से पिथौरागढ़ तक सीधी फ्लाइट का औपचारिक शुभारंभ । हल्द्वानी से चंपावत-पिथौरागढ़-मुन्स्यारी हैली सेवा की शुरूआत करने के साथ •

ही उत्तराखंड उड़ान योजना में हेली सर्विस शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है।

• पंतनगर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए भी हैली सर्विस सेवा शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *