मौ० कमालुद्दीन, अतिथि प्रवक्ता
नाबालिक छात्रा को ले गया था भगाकर,और धामी सरकार में हों गई कलयुग टीचर की सेवा समाप्त.
सेवा में,
जिला अधिकारी,
अल्मोड़ा।
पत्रांक- विषय- महोदय, 7393 / प्रबन्ध-1/अतिथि शिक्षक / 2024-25, मौ० कमालुद्दीन, अतिथि प्रवक्ता गणित के सम्बन्ध में। दिनांक-25 अक्टूबर, 2024
उपर्युक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि अतिथि शिक्षक (गणित) मौ० कमालुद्दीन पूर्व में रा०इ०का० भनोली से नियमित शिक्षक के आ जाने से प्रभावित हुआ था। कार्यालय के आदेश संख्या 130/सेवायें-1/2024-25 दिनांक 07 अगस्त, 2024 के द्वारा उक्त अतिथि शिक्षक का पदस्थापन रा०इ०का० कलरों, विकास खण्ड़, चौखुटिया में रिक्त पद के प्रति किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी, चौखुटिया द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 1146/प्रबन्ध-1/2024-25 दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 के द्वारा अवगत कराया गया कि सामाचार पत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि उक्त शिक्षक पर नाबालिक छात्रा को भगाकर ले जाने के कारण थाना चौखुटिया, अल्मोड़ा में एफ०आई०आर० एवं पाक्सों एक्ट के तहत कार्यवाही गतिमान है। प्रधानाचार्य, रा०३०का० कलरों के द्वारा अपने पत्रांक 129-30/सेवा समाप्त/2024-25 दिनांक 24.10.2024 के द्वारा उक्त अध्यापक का अनुबन्ध समाप्त करते हुए सेवा समाप्त करने की संस्तुति की गयी। शासनादेश संख्या 151/XXIV – नवसृजित / 2015-07(2)/14 TC-V माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-नवसृजित देहसूदनः दिनांक 13 अप्रैल, 2015 के प्रस्तर-3 के बिन्दु संख्या 12 एवं शासनादेश संख्या 1023 / XXIV-नवसृजित / 18-32 (01) 2013 TC-V माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-नवसृजित देहसूदनः दिनांक 22 नवम्बर, 2018 के प्रस्तर-2 के बिन्दु संख्या 14 में यह व्यवस्था है कि ‘विजिटिंग शिक्षक का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने, आदेशों का उल्लंघन करने अथवा अन्य कारण, जो विजिटिंग शिक्षक के रूप में उनके चयन अथवा उनके कृत्य के दृष्टिगत आपत्तिजनक हो, कि दशा में सम्बन्धित प्रधानाचार्य की संस्तुति पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विजिटिंग शिक्षक को व्यवस्था से पृथक कर दिया जायेगा।”
प्रधानाचार्य, रा०३०का० कलरों की संस्तुति के आधार पर अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 7354-56/प्रबन्ध-1/ अतिथि शिक्षक / 2024-25 दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 के द्वारा मौ० कमालुद्दीन, अतिथि प्रवक्ता, गणित की अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गयी है।
भवदीय,
(अनेश सयाना)
मुख्य शिक्षा अधिकारी,
अल्मोड़ा