आपके उत्तराखंड में होगी ‘एमटीवी रोडीज’ के नए सीजन की शूटिंग, आएंगे नेहा धूपिया ओर…
उत्तराखंड में होगी ‘एमटीवी रोडीज’ के नए सीजन की शूटिंग, आएंगे नेहा धूपिया ओर ये सभी।
आपको बता दे कि टीवी चैनल एमटीवी के प्रचलित रियलिटी शो ‘रोडीज’ के नए सीजन की शूटिंग जल्द उत्तराखंड में होगी।
त्रिवेंद्र सरकार से शो के निर्माताओं को शूटिंग की अनुमति मिल गई है। उपनिदेशक सूचना और नोडल अधिकारी फिल्म विकास परिषद के एस चौहान ने यह जानकारी मीडिया को दी उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय इस शो की प्रदेश में शूटिंग होने से साहसिक पर्यटन को प्रचार मिलेगा।
बता दे कि इस रियलिटी शो में देशभर के 16 प्रतिभागी शामिल होंगे।
ओर 20 फरवरी से नौ मार्च तक रोडीज के 18वें सीजन की शूटिंग का कार्यक्रम उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में है। चौहान ने बताया कि इस टीवी शो की शूटिंग में अभिनेत्री नेहा धूपिया, अभिनेता रणविजय एवं रफ्तार शामिल हैं
व्हिबइस शो के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के प्रमुख स्थानों को दिखाया जाएगा। प्रथम चरण में शो की शूटिंग राजाजी पार्क, ऋषिकेश, विकासनगर आदि स्थानों पर होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की आकर्षक फिल्म नीति तथा शूटिंग के लिए सकारात्मक माहौल होने के कारण जाने माने टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग राज्य में हो रही है जो राज्य के लिए सुखद है।


