चम्पावत जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ेंगी’: गीता पुष्कर धामी …


सीएम की पत्नी गीता धामी ने मंगलवार को चम्पावत के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज पहुंच सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन दिया। कि सुविधाओं के विस्तार को लेकर सीएम से वह बात करेंगी….8

मंगलवार को गीता धामी सबसे पहले चम्पावत जिला अस्पताल पहुंचीं। यहां उन्होंने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों का हाल जाना। इसके बाद उन्हें फल बांटे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से समस्याओं के बारे में जाना। कहां कि यहां से जाने के बाद वह सीएम से सुविधाएं बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगी। इसके बाद गीता धामी ने बालेश्वर मंदिर
में दर्शन कर पूजा की।
मंदिर से लौटते वक्त नागनाथ वार्ड के सभासद रोहित बिष्ट उन्हें पुलम खुबामी के ठेले पर ले गए। जहां से उन्होंने पुलम खरीदे और खाए। इसके बाद वह सीधे छतार स्थित नर्सिंग कॉलेज गई। जहां छात्राओं व स्टाफ से मुलाकात कर शिक्षा से संबधित बातचीत की। शाम को वह चौड़ाराजपुरा गांव गई। इन सभी जगहों पर गीता धामी ने पौधे भी रोपे। यहां उनके साथ जिपं अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, गोविंद सामंत, सभासद रोहित बिष्ट, गंगा खाती, कैलाश अधिकारी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here