दून अस्पताल में एक माह में तकरीबन 1200 टेस्ट होते हैं जिनमें से हर महीने HIV पॉजिटिव के 20 मरीज पाए जाते हैं. कभी-कभी यह संख्या 25 के पार हो जाती है. यानी 1 महीने में 20 से 24 दिन अस्पताल खुलता है तो हर दिन एक या दो मरीज दून अस्पताल में एड्स का होता है.
- पहाड़ी क्षेत्रों में भी अशिक्षा और लापरवाही के चलते एड्स के केस बढ़े
- हर महीने होते हैं 1200 टेस्ट, HIV पॉजिटिव मरीज की संख्या 25 पार
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में एड्स को लेकर एक खराब तस्वीर सामने आ रही है जिसमें लगातार बढ़ती HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में जब आजतक की टीम ने इस विषय पर जानकारी ली तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि हर रोज 2 मरीज HIV पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जिसकी पुष्टि खुद नोडल अधिकारी भी कर रहे हैं.