उत्तराखंड में एच1एन1 इंफ्लुएंजा वायरस फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इस वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए सभी जिलों को अस्पतालों में दवाईयां और उपकरणों के लिए बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य निदेशालय में निदेशक स्वास्थ्य डॉ.तृप्ति बहुगुणा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निदेशक डॉ.अंजलि नौटियाल ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में एच1एन1 इंफ्लुएंजा वायरस की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी किए।



डॉ.बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में आईसो लेशन वार्ड बनाए जाएं। बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने की जरूरत है। डॉ.नौटियाल ने कहा एच1एन1 इंफ्लुएंजा वायरस विषाणु जनित रोग है।