Friday, October 10News That Matters

धामी के नेतृत्व में ‘नए उत्तराखंड’ की नींव रखी जा रही है: मुकेश अंबानी

धामी के नेतृत्व में ‘नए उत्तराखंड’ की नींव रखी जा रही है: मुकेश अंबानी



देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड के विकास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक नए युग का निर्माण हो रहा है।

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा अब फर्स्ट क्लास हो गई है” – अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा, “मैं पिछले 30 सालों से उत्तराखंड आता रहा हूं, लेकिन इस बार का अनुभव कुछ अलग है। राज्य में जिस प्रकार से बुनियादी ढांचे और विकास कार्यों में तेजी आई है, वह अभूतपूर्व है। अब यह यात्रा ‘फर्स्ट क्लास’ हो गई है।”

  • मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व को बताया निर्णायक
  • *
    अंबानी ने साफ तौर पर कहा कि यह बदलाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है उन्होंने कहा, “धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। उनकी दूरदर्शी सोच और कार्यशैली राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।”

. “अगले 10 साल उत्तराखंड के होंगे”

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने राज्य के भविष्य को लेकर आशावाद व्यक्त करते हुए कहा कि “अगले 10 वर्षों में उत्तराखंड भारत के सबसे विकसित और अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।” उन्होंने राज्य की भौगोलिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विशेषताओं को भी देश के लिए एक अमूल्य धरोहर बताया

आपदा पीड़ितों के लिए मदद का वादा
राज्य में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं को लेकर भी अंबानी ने संवेदना जताई और कहा कि रिलायंस फाउंडेशन आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि “राज्य सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद की जाएगी, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके

मुकेश अंबानी की यह टिप्पणी न केवल राज्य सरकार के कार्यों की स्वीकृति है, बल्कि यह संकेत भी है कि आने वाले समय में उत्तराखंड में उद्योग, निवेश और सामाजिक विकास के और अधिक अवसर बन सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *