Wednesday, October 8News That Matters

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी क्या 2  मार्च से उत्तराखंड में अनिश्चित कालीन हड़ताल होगी या सरकार रोक लेगी

देहरादून की सड़कों  पर आज  प्रमोशन पर लगी रोक न हटाए जाने पर बृहस्पतिवार को जनरल ओबीसी कर्मचारियों का वो सैलाब उमड़ा जिसे हर कोई देखता ही रह गया
देहरादून के परेड मैदान में सभा करने के बाद हजारों कर्मचारी हुजूम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के आवास की ओर कूच के लिए निकल पड़े।


वही इस दौरान प्रदर्शनकारी त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर
नारेबाजी करते नजर आए।  उन्होंने प्रमोशन पर लगी रोक न हटाए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली।
तो वही इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान का पुतला भी फूंका।
आपको बता दे कि बीच मै रूट चेंज करने पर कर्मचारियों और पुलिस मे आपस मैं खूब नोकझोंक भी हुई।
ये रैली पहले दर्शनलाल चौक से घंटाघर होकर जानी थी, लेकिन बाद मै पुलिस ने उन्हें एस्लेहॉल की तरफ भेजा है।  वही
रैली के हाथीबड़कला पहुंचने पर पुलिस ने बैरीकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में फिर काफी धक्कामुक्की नोकझोंक भी हुई।  फिर सभीबकर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गए हैं।
ओर उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कार्मिक विभाग पद्दोन्नति संबंधी आदेश जारी नहीं करता तब हल्ला बोल जारी रहेगा
इस दौरान कर्मचारियों ने आगामी दो मार्च से प्रदेशभर में अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की। ओर इससे पहले 26 फरवरी को मशाल रैली का आयोजन करने की बात कही।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *