Wednesday, February 5News That Matters

मोदी दगड़ उत्तराखंड चुनावी केम्पेन का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा अपने आवास से किया गया

मोदी दगड़ उत्तराखंड चुनावी केम्पेन का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा अपने आवास से किया गया

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बलूनी ने इस केम्पेन के Logo व टी- शर्ट को लांच किया।

अब घर घर पहुंचेगी केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं

विभिन्न योजनाओं से उत्तराखंड के समस्त प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने का है लक्ष्य

आज दिल्ली में मोदी दगड़ उत्तराखंड चुनावी केम्पेन का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा अपने आवास से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख बलूनी ने इस केम्पेन के Logo व टी- शर्ट को लांच किया।

बता दें कि आगामी दिनों में केम्पेन से जुड़े कई कार्यक्रम प्रदेश के कई शहरों, नगरों व गांवों में होने वाले हैं।

“बता दे कि पूरे प्रदेश के प्रमुख शहरों व कस्बों में केम्पेन से जुड़े कार्यक्रम कराए जाएंगे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के लिए कराये गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जनता के बीच चर्चा करना व जिन लाभार्थियों को लाभ मिला है उनके विचारों को डिजिटल प्लेटफार्म से जनता के बीच ले जाने व विभिन्न विकास कार्यो के वीडियो बनाकर जनता को मुहिम से जोड़ना है, उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की पांचों लोकसभा के बड़े शहरों में मार्च प्रथम पखवाड़े में 5 बड़े कार्यक्रम भी करवाये जाएंगे, व वहाँ के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व जन-सरोकारों से जुड़े संगठनों व नगारिकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा व केंद्र सरकार के दस सालों की समस्त योजनाओं को घर घर तक पंहुचाया जाएगा, इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला, भुवनेश कुकरेती, वत्सल कुमार, पी. एन डिमरी, हरीश जोशी,कुलदीप कठैत, राजकुमार, वीरेंद्र पुंडीर, जसविंदर राणा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *