मुझे पूर्ण विश्वास है कि नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट सहित देवभूमि की पांचों सीटें में कमल खिलने जा रहा है :धामी

 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज बुलंदी की ओर बढ़ रहा है:धामी

 

अपने दस वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वो “न भूतों न भविष्यती” हैं:धामी

 

मैं, इन दस वर्षों को “भारतवर्ष के नवनिर्माण” की “सफल यात्रा” के रूप में देखता हूं:धामी

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश जहां एक और विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका हैं :धामी

 

अब हमारे देश की ओर कोई भी दुश्मन आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता है :धामी

 

•मेरा मानना है कि यही “मोदी की गारंटी है कि आज का नया भारत पुनः “विश्व गुरू” के साथ-साथ “विश्व शक्ति” बनने के मार्ग पर आगे बढ़ चुका है:धामी

 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने 2014 के बाद वो ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी :धामी

 

सीएए कानून, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 का खात्मा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति, सर्जिकल स्ट्राइक ऐसे फैसलें हैं, जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा :धामी

मेरा मानना है ऐसे ऐतिहासिक फैसले यदि कोई ले सकता है तो वो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं:धामी

 

 

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है:धामी

 

उत्तराखंड के लिए पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की गई, अनेकों योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है:धामी

 

प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं:धामी

हमारी सरकार ने ऐसे निर्णयों को लेने का प्रयास किया है जिन्हें पूर्व की सरकारों ने अपने स्वार्थ और तुष्टिकरण की सोच के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया था :धामी

 

विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस ने जनता को वर्षों तक केवल और केवल लूटने का काम किया है:धामी

 

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचकर इतिहास रच चुका है:धामी

धामी का कांग्रेस पर प्रहार: कांग्रेस अपने राजकुमार को बार-बार लॉन्च करने की असफल कोशिश करती रहती है

हद तो ये है कि जब मोदी कहते हैं, भ्रष्टाचार मिटाओ तो कांग्रेस कहती है मोदी को मिटाओ और गांधी परिवार बचाओ : धामी

 

 

मोदी द्वारा जो “अबकी बार 400 पार का नारा” दिया गया है, वो नारा नहीं बल्कि “नए भारत के भविष्य की चाबी” है :धामी

 

 

मोदी द्वारा जो “अबकी बार 400 पार का नारा” दिया गया है, वो नारा नहीं बल्कि “नए भारत के भविष्य की चाबी” है और इस चाबी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है:धामी

“यही समय है, सही समय है,”
अबकी बार 400 पार :धामी

 

विकास की राह पर निकल पड़ा है देश, मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ चला है देश :धामी

स्वप्न हुए साकार अभी तक, अब अगले की बारी है,प्रचंड बहुमत के साथ, फिर से जीत की तैयारी है :धामी

विकसित होगा भारत इक दिन, यही रह गया अब शेष,
विकास की राह पर निकल पड़ा है देश
विकास की राह पर निकल पड़ा है देश:धामी

बोले धामी मेरे साथ दोनों हाथों की मुटठी बांधकर जोर से बोलिये…. अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार …

 

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री ने रुद्रपुर में ‘विजय शंखनाद’ रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा. यह गारंटी मैं आपको देने आया हूं.’आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा. उत्तराखंड में विगत 50-60 वर्षों की तुलना में पिछले दस वर्षों में अधिक विकास हुआ. विकास तब होता है जब इरादे सही हों. हमें उत्तराखंड को विकास के मामले में सबसे आगे ले जाना है. मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी दी है.

भ्रष्टाचारी मुझे धमकी दे रहे हैं, गाली दे रहे हैं, क्या भ्रष्टाचारियों को जेल नहीं जाना चाहिए; उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी…
भ्रष्टाचार से हर गरीब का हक छिनता है, हर मध्यम वर्ग का हक छिनता है और मैं किसी का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा.

“उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई”

पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है. मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई. हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पीएम मोदी ने कहा हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना शुरू की है – ‘नमो ड्रोन दीदी’. इस योजना के तहत, हमारी बहनों और बेटियों को ड्रोन पायलट बनने में मदद करने के लिए लाखों रुपये के ड्रोन दिए जा रहे हैं. इससे उत्तराखंड में हमारी बेटियों और बहनों को भी लाभ होगा.

उत्तराखंड के विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा “नीयत सही तो नतीजे भी सही”.

पीएम मोदी ने कहा इमरजेंसी की बात करने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं बचा है और इसलिए वह जनादेश के विरूद्ध लोगों को भड़काने में जुट गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है और अराजकता में झोंकना चाहती है. 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर रहते ही देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं.
“कांग्रेस अपने ‘राजकुमार’ को लॉन्च करने में असफल”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर इतिहास रचा है. लेकिन कांग्रेस अपने ‘राजकुमार’ को लॉन्च करने की असफल कोशिशें करती रहती है. जब मोदी जी कहते हैं, “भ्रष्टाचार मिटाओ”, तो कांग्रेस कहती है, “मोदी को मिटाओ और गांधी परिवार को बचाओ” क्या यह सही है?”

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीट पर आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इन सभी पांच सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here