देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कोरोना के 892 नए केस आए हैं. वहीं 4006 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 43 लोगों की मौत हुई है।इसके अलावा 15 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने शुक्रवार को दी है. इसमें 15 मौतों में 12 देहरादून और तीन रुद्रप्रयाग की हैं.
कोरोना के 892 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 19,283 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 90.44% तक पहुंच गई है. हालांकि डेथ रेट अभी भी 1.99% ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कुल 6631 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
जिलेवार रिपोर्ट
देहरादून 203
हरिद्वार 112
पौड़ी 44
उतरकाशी 12
टिहरी 46
बागेश्वर 15
नैनीताल 127
अलमोड़ा 96
पिथौरागढ़ 51
उधमसिंह नगर 76
रुद्रप्रयाग 33
चंपावत 23,
चमोली 54
वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,32,959 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,01,128 स्वस्थ हो चुके हैं.उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन ब्लैक फंगस तेजी से पांव पसार रहा हैस्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 260 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो शुक्रवार को कुल 24,941 लोगों को टीका लगा. इसके अलावा 6,86,315 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वाले 2,93,417 लोगों को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है।