Saturday, February 22News That Matters

उत्तराखण्ड : 3 साल पहले देखा था बलूनी ने कुमाऊं में एम्स का सपना, तब से थे प्रयासरत ,आज मिली कुमाऊं को एम्स की सौगात बोले बलूनी पीएम मोदी का आभार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद ने बलूनी कहते हैं कि
मित्रों, हमारा सौभाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी हैं। 3 वर्ष पूर्व कुमाऊं क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए हमने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS) ऋषिकेश के कुमाऊं परिसर की स्थापना का सपना देखा था और इस सपने के साथ साकार होने का इसलिए विश्वास था कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री  के कार्यकाल में हम उत्तराखंड और देश को विकसित होते हुए धरातल पर देख रहे हैं।
आज कुमाऊं मंडल के लिए प्रसन्नता का दिन है कि हमें राष्ट्रीय राजधानी की तरह विशेषज्ञ चिकित्सा अब अपने ही प्रदेश में और अपने ही मंडल में प्राप्त होगी।
मेरा निरंतर प्रयास है कि हम अब अल्मोड़ा और श्रीनगर केंद्रों को स्वास्थ्य की दृष्टि से मजबूत करें।
पुनः कहूंगा कि हमें अपने यशस्वी प्रधानमंत्री  पर अखण्ड विश्वास है कि हम इस लक्ष्य में भी सफल होंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र  पुष्कर सिंह धामी  के सहयोग से राज्य के स्तर का त्वरित सहयोग भी इस महान उद्देश्य को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
“सक्षम उत्तराखंड- आरोग्य उत्तराखंड” का हमारा सपना पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *