उत्तराखंड:15 वर्षीय किशोरी ने गंगानहर में लगाई छलांग, लापता
पिरान कलियर। गंगनहर में अचानक एक किशोरी ने छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन डूबने के बाद किशोरी लापता हो गई।
कलियर नगर पंचायत क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोरी शुक्रवार को कलियर गंगनहर के पुल पर पहुंची
जैसे ही वह रेलिंग पर चढ़कर नहर में कूदने लगी तो आसपास खड़े लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी और वह गंगनहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और किशोरी के परिजनों को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने किशोरी की तलाश की,
लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया। किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में कोई ऐसी बात नहीं हुई थी, जिससे वह यह कदम उठा सकती थी। एसओ एसओ धर्मेंद्र राठी का कहना है कि किशोरी की तलाश की जा रही है।