उत्तराखंड:दिन में बनाते थे मकान, रात में देते थे चोरी को अंजाम
ख़बर हरिद्वार से जहा दिन में राज मिस्त्री का काम करने वाले युवक रात में बंद मकानों में चोरी को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से पांच एलईडी, एक लैपटॉप व मोबाइल भी बरामद किए हैं।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुुताबिक सुमन नगर निवासी अतुल कुुमार, शिवालिकनगर निवासी हिमांशु की तहरीर पर पुलिस ने बंद मकानों की चोरी करने की घटना के मामले में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात सुमन नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से 3 युवकों वसीम निवासी बंधा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की, सचिन निवासी गांव केलनपुर रुड़की व अमित निवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट श्री गणेश धर्म कांटा राजा बिस्कुट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को चोरी के सामान सहित पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच एलईडी टीवी, एक स्टैंडिंग फैन और एक स्टार्टर, एक इंडक्शन बरामद किया है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों पर सिडकुल व रानीपुर थाने में नौ मुकदमे दर्ज हुए हैं।
कई दिनों से कर रहे थे घर की निगरानी
हरिद्वार। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिन में राजमिस्त्री का काम करते हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने दोनों घरों की निगरानी की थी। जिनमें ताला लगा हुआ था और फिर अलग-अलग रात को 12 से 1 बजे के मकानों का ताला तोड़कर घर में घुस गए थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में बताया कि अन्य सामान इंद्रलोक कॉलोनी सिडकुल क्षेत्र से चोरी किया था।