Sunday, February 23News That Matters

उत्तराखंड में 24000 के करीब पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 330 मरीजों की मौत

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना ने मैदान से लेकर गांव तक तांडव मचा रखा है। शनिवार को 950 केस सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23971 पहुंच चुका है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 330 हो गया है।

 

शुक्रवार को पौड़ी में 71, टिहरी में 55, देहरादून में 226, उधमसिंह नगर 175, नैनीताल 113, हरिद्वार 133, अल्मोड़ा में 32, चंपावत में 14, चमोली में 30, बागेश्वर में 7, पिथौरागढ़ 8, रुद्रप्रयाग 17, उत्तरकाशी में 69 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शनिवार को 535 कोरोना मरीज ठीक हुए। जिसके बाद प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 15982 पहुंच चुकी है। जबकि 7575 एक्टिव केस हैं।

दून मेडिकल अस्पताल में शनिवार को कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हुई जिसमे पीडब्ल्यूडी हरिद्वार में तैनात एडमिन अफसर भी हैं। जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर को उनको सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। तो वहीं करनपुर गुरुद्वारा रोड के रहने वाले 48 साल के शख्स की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तीन सितंबर को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार देर रात उन्होंने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरने वाले मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है।

 

मैदान के साथ ही पहाड़ में भी कोरोना तहलका मचा रहा है। श्रीनगर गढ़वाल में आज दोपहर तक 48 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी थी। जिनमें एसएसबी के 10 जवान भी हैं। श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में शुक्रवार देर रात दो और शनिवार की सुबह एक मरीज की मौत हुई। जिनमें से दो मृतक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *