Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी हरियाणा के यात्रियों की कार, चालक की मौत, साथी घायल

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी हरियाणा के यात्रियों की कार, युवक की मौत; साथी घायल

 

 

हरिद्वार जिले के कनखल में हरियाणा के यात्रियों की कार छोटीनहर में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हुआ है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है

बता दे कि  कनखल क्षेत्र में यात्रियों की एक कार गंगनहर से निकलने वाली छोटी नहर में गिर गई है, जिसमें कार चला रहे युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान राजेश निवासी पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। कार में उसका साथी रविंद्र भी सवार था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि प्रेम नगर आश्रम चौक नेशनल हाइवे के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। मृतक और घायल के परिवार से संपर्क साधा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *