देहरादूनः उत्तराखंड मॉनसूत्र सत्र के दौरान अपनी ही सरकार पर सवाल करने वाले बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पर बीजेपी जल्द कार्रवाई कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक फर्त्याल के सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से संगठन नाराज है। इस मुद्दे को बीजेपी प्रदेश संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व के कान में डाल दिया है।

आपको बता दें कि टनकपुर-जौलजीवी सड़क के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पर काफी दिनों से कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। वहीं मॉनसून सत्र में फर्त्याल ने सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव की सूचना लगाकर संगठन और सरकार दोनों को मुश्किल में डाल दिया था।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से टनकपुर-जौलजीवी सड़क के टेंडर के मुद्दे पर विधायक फर्त्याल आर-पार की जंग लड़ रहे हैं। विधानसभा सत्र से पहले भी उन्होंने इस मामले में उन्होंने शासन के अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उनके इस आचरण पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसका तत्काल जवाब न देकर फर्त्याल ने पार्टी अध्यक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए लंबा इंतजार कराया। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ने फर्त्याल को कहा था कि वे ऐसा कोई भी बयान या आचरण न करें, जिससे सरकार और संगठन की छवि प्रभावित हो। तब यह मान लिया गया था कि फर्त्याल नरम पड़ गए हैं। लेकिन उनके रुख में कोई नरमी नहीं आई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here