किच्छा: की बेटी मीनू गुप्ता ने अपने प्रदेश उत्तराखंड सहित विश्व में अपने देश का मान बढ़ाते हुए अमेरिका में आयोजित मिसेज एशिया अमेरिका के ब्यूटी कांस्टेस्ट का खिताब जीता है। कैलीफोर्निया में 20 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आयोजकों ने मीनू को ताज पहनाया। मीनू की सफलता पर उनके परिजनों को बधाई देने कई लोग उनके घर पहुंचे। मीनू गुप्ता के भाई अजीत गुप्ता ने बताया कि मीनू को बचपन से ही गायन, संगीत, डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहद शौक रहा है। वह वर्ष 2017 से अपने पति बिशाल गुप्ता के साथ अमेरिका में रह रही हैं। अमेरिका के वांशिगटन में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक्सबौक्स की बिजनेस लीड पद पर हैं। अपनी प्रतिभा के बल पर वह मिसेज एशिया अमेरिका की प्रतियोगिता तक पहुंची।

बता दें कि यह आयोजन अमेरिका की नामी फैशन कंपनी वर्जीलिया फैशन प्रोडक्शंस के फैशन हाउस की ओर से किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस ब्यूटी कांटेस्ट में एशिया के 150 देशों की 200 प्रतिभाओं ने भाग लिया। फाइनल तक 90 प्रतिभागी पहुंचे। अंतिम निर्णय मीनू के पक्ष में गया। बचपन से ही गायन, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शौक के कारण मीनू ने ये प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। आयोजकों ने मीनू को ब्यूटी का ताज पहनाया। इसके अलावा मीनू को दो अन्य बेस्ट ईवनिंग गाउन व बेस्ट डेलीगेट खिताब भी दिया गया। जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here