Monday, September 15News That Matters

सूबे में शतप्रतिशत टीबी मरीजों को लिया जायेगा गोदः डॉ0 धन सिंह रावत

*सूबे में शतप्रतिशत टीबी मरीजों को लिया जायेगा गोदः डॉ0 धन सिंह रावत*

*स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में बोले डॉ0 रावत*



*कहा, अब तक 74 फीसदी टीबी मरीजों ने जताई सहमति*

*प्रदेश में रक्तदान को 50 हजार लोगों ने किया पंजीकरण*

देहरादून, 12 सितम्बर 2022
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव की तैयारियां, प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान एवं आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की जानकारी साझा की। उन्होंने समय-समय पर केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करने एवं राज्य सरकारों की मदद के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का भी आभार जताया।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आयोजित देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया। डॉ0 रावत ने प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत सूबे में क्षय रोग उन्मूलन के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक टी0बी0 मुक्त उत्तराखंड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य में बड़े स्तर पर टी0बी0 रोगियों की पहचान एवं उपचार के लिये जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में 15143 टी0बी0 मरीज हैं। जिनमें से 74 फीसदी टी0बी0 मरीजों ने रोग निदान हेतु सहयोग के लिये अपनी सहमति जताई है, जिसे शीघ्र ही शतप्रतिशत करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टी0बी0 रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिये अतिरिक्त पोषण, जांच एवं उपचार में सहायता प्रदान करने के लिये सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कर नि-क्षय मित्रों की पहचान की जा रही है। जिसके लिये जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, उद्यमियों, सहकारी समितियों, पंचायतीराज विभाग, एनजीओ, विभिन्न संस्थानों एवं समाज के विशिष्ट लोगों का सहयोग लिया जायेगा। डॉ0 रावत ने बताया कि सूबे में आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जायेगा। इस महा महोत्सव में रक्तदान करने के लिये अब तक 50 हजार लोग पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को लेकर डॉ0 रावत ने बताया कि इस योजना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत अभी तक राज्य में 50 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 5.50 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया ने डॉ0 धन सिंह रावत के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

बैठक में प्रभारी संचव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ0 आर0 राजेश कुमार, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, डॉ0 पंकज सिंह, वित्त नियंत्रक खजान चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *