Monday, December 30News That Matters

स्वर्गीय चंदन राम दास ने बागेश्वर के विकास के लिए अहम कदम उठाए थे। कई योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, दास के शुरू किए गए जो कार्य अधूरे हैं, उनको पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है: धामी

बागेश्वर:   काफलीगैर में धामी ने की जनसभा, उमड़ा जन सैलाब बोले धामी  इस उमड़े जन सैलाब ने बता दिया भाजपा की होगी ऐतिहासिक  जीत

बागेश्वर उपचुनाव का प्रचार आज थम गया, उससे पहले… धामी के रंग में रंगा बागेश्वर…लगे नारे स्वागत की करो तैयारी..विधानसभा आ रही पार्वती दास 

स्वर्गीय चंदन राम दास ने बागेश्वर के विकास के लिए अहम कदम उठाए थे। कई योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, दास के शुरू किए गए जो कार्य अधूरे हैं, उनको पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है: धामी

 

 प्रचार प्रसार थमने से पहले बोले धामी : बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी एतिहासिक जीत दर्ज करेगी जनसभाओं में हर जगह उमड़ी भीड़ इसकी तस्दीक कर रही है..

 बागेश्वर क्षेत्र के  काफलीगैर में आज दिन में उमड़ा  मुख्यमंत्री धामी की जनसभा में सैलाब,  बोले धामी   स्वर्गीय भाई चंदन राम दास के किए गए जो कार्य अधूरे हैं, उनको पूरा करना मेरा काम…

 

धामी का कांग्रेस पर  प्रहार बोले कांग्रेस गरीबी हटाने का नारा देते रही, लेकिन देश की गरीबी दूर करने के स्थान पर कांग्रेस ने गरीबों को ही दूर कर दिया..  बागेश्वर की जनता  जानो सच कांग्रेस को वोट देना मतलब जहर पीने जैसा…. 

सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने का नारा देते रही, लेकिन देश की गरीबी दूर करने के स्थान पर कांग्रेस ने गरीबों को ही दूर कर दिया

 

बागेश्वर उपचुनाव का प्रचार आज रविवार को थम गया प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काफलीगैर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बागेश्वर के लोगों ने पार्वती दास को एक तरफा विजय दिलाने की ठान ली है। स्वर्गीय चंदन राम दास ने बागेश्वर के विकास के लिए अहम कदम उठाए थे। कई योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, दास के शुरू किए गए जो कार्य अधूरे हैं, उनको पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश में 60 वर्ष तक एकछत्र राज किया। उसमें से 55 साल एक ही परिवार का राज देश में रहा। कांग्रेस गरीबी हटाने का नारा देते रही, लेकिन देश की गरीबी दूर करने के स्थान पर कांग्रेस ने गरीबों को ही दूर कर दिया

सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना के हाथ बांधने का काम किया। मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दी है। आज भारतीय सेना गोली का जवाब गोलों से दे रही है। उन्होंने कहा केंद्र कि सरकार को देश की जनता और गरीबों से विशेष लगाव है।

कोरोना काल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी एतिहासिक जीत दर्ज करेगी। जनसभाओं में हर जगह उमड़ी भीड़ इसकी तस्दीक कर रही है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा, प्रत्याशी पार्वती दास समेत तमाम नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *