16 सितंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है. बीजेपी मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन को जहा युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने
जा रही..
जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवा कल्याण के लिए किए उनके ऐतिहासिक कार्यों को जनता के मध्य पहुंचाया जाएगा । चाहे वह देश का कठोरतम नकल कानून लागू करना हो, चाहे नियुक्ति प्रक्रिया को सक्षम संवैधानिक संस्था से कराकर पारदर्शी एवं ईमानदार परीक्षाएं आयोजित करना हो, चाहे एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर रिकॉर्ड रोजगार देने की बात हो, चाहे स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता की योजनाओं को लागू करना हो..
इसके साथ ही पूरे प्रदेश का युवा वर्ग… समाजसेवी.. बुद्धिजीवी.. वर्ग सहित आम से लेकर खास… मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के दिन. रक्तदान… करेगा.. जिसके लिए वह लोग जगह-जगह कैंप लगाने का आयोजन कर रहे हे.. इसकी साथ हीं मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर .. लाखों की तादाद में वृक्षारोपण भी किया जाएगा
