Sunday, December 22News That Matters

धामी देहरादून से रवाना , आज दिन भर मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा में करेंगे सहभागिता, कल राजस्थान में होगी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

भाजपा शासित राज्यों में बड़ी धामी की डिमांड, धामी देहरादून से हुये रवाना मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा मैं करेंगे शिरकत तो 20 सितंबर को राजस्थान में परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री धामी स्टार प्रचारक के तौर पर मध्य प्रदेश में आज दिन भर जन आशीर्वाद यात्रा मैं होंगे शामिल तो राजस्थान में परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से हुए रवाना वे आज से मध्य प्रदेश व राजस्थान के तूफानी दौरे पर रहेंगे जनता को करेंगे संबोधित .

आज दोपहर लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री धामी मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा मैं होंगे शामिल .. जनता को करेंगे संबोधित
उसके बाद नवोदय विद्यालय मैदान, खुरई, तथा अपराह्न 04 बजे बीना में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करेंगे

फिर मुख्यमंत्री धामी बुधवार को यानी 20 सितम्बर को लगभग 10.30 बजे सर्किट हाऊस, झालावाड़, राजस्थान में निकलने वाली परिवर्तन यात्रा में शिरकत करेंगे ..

प्रेस कांफ्रेस कर यात्रा का शुभारम्भ करेंगे
तथा 11.30 बजे पिपलिया डाग विधानसभा क्षेत्र डाग में, अपराह्न 12.30 बजे रामगंज मण्डी विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, 02.30 बजे मोडक विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, 03.00 बजे ढाबा डेह चौराहा विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, सांय 05.00 बजे कनवास वाया दर्रा विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, 06.00 बजे सांगोद विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, रात्रि 08.00 बजे देवली विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, 09.00 बजे कैथून विधानसभा क्षेत्र लडपुरा में आयोजित स्वागत सभा मेें प्रतिभाग करेंगे।

और बाद 21 सितम्बर को मुख्यमंत्री धामी देहरादून वापस लौटेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *