Tuesday, March 11News That Matters

धामी करते हैं बातें कम काम ज्यादा इसलिए ही मोदी को भाते हैं धामी और ज़ब होते है दोनों साथ तो केमिस्ट्री देखते ही बनती है..

बोलता है उत्तराखंड :मोदी धामी नए उत्तराखंड के निर्माण के लिए दोनों साथ-साथ कदमताल करने के लिए तैयार हैं..

धामी करते हैं बातें कम काम ज्यादा इसलिए ही मोदी को भाते हैं धामी और ज़ब होते है दोनों साथ तो केमिस्ट्री देखते ही बनती है

 

मुख्यमंत्री धामी और पीएम मोदी के बीच केमिस्ट्री देखने लायक थी

मुख्यमंत्री धामी की छवि एक बेहद गंभीर, सरल, सहज और सौम्य नेता की है

धामी जब भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ होते हैं तो दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है

दोनों नेताओं के बीच अपनेपन का एक खास रिश्ता है

पीएम मोदी जब भी उत्तराखंड आते हे उन्होंने सार्वजनिक मंच से सीएम धामी को खूब दुलार और आशीर्वाद दिया

आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ मे जनसभा को संबोधित करते समय मुख्यमंत्री धामी को भाई कहकर संबोधित किया

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धार्मिक को अपना मित्र कहकर संबोधित किया था

प्रधानमंत्री जी ने कहा उत्तराखंड के लोकप्रिय युवा मुख्यमंत्री भाई पुष्कर सिंह धामी जी….

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए पूरी टीम कों ईमानदारी से काम करने पर बधाई दी

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में युवा, ऊर्जावान, विकास के लिए समर्पित जैसे शब्दों से मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ की है

पीएम मोदी की इन बातों से स्पष्ट है कि मोदी और धामी के रिश्तों में गजब का सामंजस्य है,मोदी धामी नए उत्तराखंड और नए भारत के निर्माण के लिए दोनों साथ-साथ कदमताल करने के लिए तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *