Saturday, September 13News That Matters

राज्य सरकार संकट की घड़ी में पत्रकारों के साथ – दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी से सीएम धामी ने मुलाकात कर जताया सहयोग

राज्य सरकार संकट की घड़ी में पत्रकारों के साथ – दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी से सीएम धामी ने मुलाकात कर जताया सहयोग



मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन भुलानी का हालचाल जाना

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पहुंचकर वहां भर्ती वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन भुलानी से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना।

 

मुख्यमंत्री ने श्री भुलानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के योगदान को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखती है और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि श्री भुलानी के उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे और समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए।

 

 

इस अवसर पर अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल प्रशासन एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *