केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सांसद अजय भट्ट से नई दिल्ली एम्स में की भेंट
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज नई दिल्ली एम्स में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया.
गौरतलब है कि विगत दिनों वरिष्ठ भा.ज.पा. नेता अश्विनी चौबे भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे .
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे जी को जैसे ही नैनीताल सांसद अजय भट्ट के नई दिल्ली एम्स में होने की सूचना प्राप्त हुई उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के दिग्गज नेता से भेंट कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
साथ ही नई दिल्ली के कई प्रवासी संगठनों ने भी सांसद अजय भट्ट से भेंट करने की कोशिश की लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के चलते हुए प्रवासी संगठनों की सांसद भट्ट से मुलाकात नहीं हो पाई अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उन सभी की शुभकामनाएं सांसद श्री भट्ट तक पहुंचायी गयी.!


