कोरोना News : उत्तराखंड में 483 नए मामले, तीन संक्रमितों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी तेजी से बढ़ रही है।
शनिवार को 483 नए मामले सामने आए हैं
जिनमें सबसे अधिक 133 मामले हरिद्वार से हैं।
इसके अलावा 97 नैनीताल,
81 ऊधमसिंह नगर,
82 देहरादून,
41 उत्तरकाशी
, 19 अल्मोड़ा,
12 रुद्रप्रयाग,
पांच पिथौरागढ़
, चार चमोली,
तीन-तीन टिहरी
और पौड़ी गढ़वाल,
दो बागेश्वर,
एक चंपावत में
सामने आया है।
वहीं, 345 लोग ठीक हुए हैं,
जबकि तीन की मौत हुई।
प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14566 हो गई है। हालांकि, इनमें से 10021 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में 4296 मामले एक्टिव हैं,
जबकि 195 की मौत हो चुकी हैं।
इसके अलावा 54 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
एम्स में दो कोरोना संक्रमितों की मौत
एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं।



अब निजी चिकित्सालयों में भी हो सकेगा कोरोना मरीजों का इलाज
उत्तराखंड में अब निजी चिकित्सालयों में भी कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा। ऐसे निजी चिकित्सालयों का नेशनल अक्रिडिशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स से पंजीकृत होना अनिवार्य होगा। अभी तक केवल सरकारी चिकित्सालयों में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों का इलाज हो रहा है।
वही एसडीआरएफ संस्थान जौलीग्रांट के एक जवान समेत भानियावाला के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल, सभी को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश और सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में बने कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है