श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. कंचन जोशी को और सहआचार्य डॉ.अनिल थपलिया को हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन में सम्मानित किया गया ।जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के लगभग 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कुलाधिपति व कुलपति द्वारा डॉ कंचन जोशी विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून एवम डॉ अनिल थपलियाल असिस्टेंट प्रोफेसर योग विज्ञान विभाग श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून विशेष सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 4 आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 16 से 21 आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में राघव गुप्ता ने प्रथम आयुष रावत ने द्वितीय वह नीरज सजवान तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग की महिला प्रतिभागियों में लेखनी खत्री ने प्रथम अमीषा रावत ने द्वितीय और साक्षी नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 22 से 26 में पुरुष वर्ग में अनिल सिंह प्रथम अर्पण पाल ने द्वितीय तथा सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
इसी आयु वर्ग की महिला प्रतिभागियों में प्रिया भंडारी ने प्रथम दामिनी शर्मा ने द्वितीय एवं लाजवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 27 से 31 के पुरुष प्रतिभागियों में आशीष दयाल ने प्रथम आनंद प्रकाश रावत में द्वितीय एवं दिनेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग की महिला प्रतिभागियों में दीपिका ने प्रथम मालिनी प्रियदर्शनी ने द्वितीय एवं मीनाक्षी मुंडानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 32 से ऊपर के पुरुष प्रतिभागियों में गिरीश पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग की महिला प्रतिभागियों में आशा रावत ने प्रथम तथा सूर्या थापा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक समिति में श्रीमती ममता शर्मा डॉक्टर अनुपम कोठारी श्री मोहन उनियाल एवं श्री अनुज गैरोला उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉक्टर कांता प्रसाद पोखरियाल डॉक्टर अरविंद वेदवान डॉक्टर एकता भट्ट श्री विपिन भट्ट श्री आशीष डोभाल उपस्थित रहे एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों में संस्थान के शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ अनूप बलूनी मोहित पोखरियाल हरि कृष्ण नवानी प्रकाश श्रेष्ठ नवीन पोखरियाल करनेल सिंह आदि उपस्थित रहे।