कोटद्वार: सेना का एक जवान शादी के करीब 40 दिन बाद अपने घर पर फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है. स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने बताया कि कुंभीचौड़ निवासी 29 वर्षीय आशीष रावत बीती देर शाम पंखे से लटका मिला.

परिजन उसे उतारकर राजकीय बेस अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि आशीष रावत भारतीय सेना में कार्यरत था. वह वर्तमान में फिरोजपुर पंजाब में तैनात था. अप्रैल माह में छुट्टी आया था. 22 अप्रैल 2021 को उसकी शादी हुई थी.

मंगलवार देर शाम आशीष की पत्नी कमरे से किचन में चाय बनाने चली गई. जब वह चाय लेकर आशीष को देने जा रही थी तो कमरे का दरवाजा बंद था. अंदर से कुंडी लगी हुई थी. जब उन्होंने आशीष को आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिस पर आशीष की पत्नी ने अपने देवरों को बताया. जिस पर उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर आशीष पंखे पर रस्सी के सहारे लटक रहा था.

वर्तमान में वह कश्मीर में तैनात है, 20 दिन पूर्व वह डेढ़ माह की छुट्टी आया था, बु़धवार दोपहर को उसकी 30 वर्षीय पत्नी सोनम नेगी दूसरी मंजिल के कमरे में सोने चली गई, उसकी बेटियों ने बताया कि मां नहीं उठ रही है, फिर राजेश नेगी कमरे में गया तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी एक तख्त पर पड़ी थी. उसके मुंह से झाग आ रहा था. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे राजकीय बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here