बागेश्वर उपचुनाव : बोले धामी   भाजपा मतलब विकास,भाजपा मतलब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं,भाजपा मतलब भ्रष्टाचार पर वार और भाजपा मतलब लैंड जिहाद और लव जिहाद पर प्रहार है.. भाजपा मतलब  पूरे पहाड़ का विकास बागेश्वर का विकास..   

भाजपा मतलब पहाड़ो में रेल का स्वप्न साकार है

 मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि  मैं  बागेश्वर विधानसभा से चार बार विधायक तथा कैबिनेट में मेरे सहयोगी रहे स्व. चन्दनराम दास जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ

 स्व. चन्दनराम दास जी का असमय हमारे बीच से चले जाना भाजपा परिवार के साथ ही मेरे लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे अपना छोटा भाई माना

 

हमको स्व. चन्दनराम दास जी के साथ मिलकर आगे और बहुत सारे कार्य करना चाहते थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 

 

अब हमें बागेश्वर के चहुंमुखी विकास के लिए स्व. चन्दनराम दास   की धर्मपत्नी   पार्वती दास  को उनके उत्तराधिकारी के रूप में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर हमारे कर्मठ नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है

 मुख्यमंत्री ने कहा कि  मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार उपचुनाव में चंपावत की जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था, उसी प्रकार  आप सब भी पार्वती दास जी को अपना सहयोग एंव समर्थन देकर विजयी बनाएंगे  

धामी ने  कहा कि हमारी सरकार हर जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी और हमारे विपक्षी दल ने हमेशा जनता को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।

इनके इतिहास से आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी नीति और नियत में कितना बड़ा खोट है

ये लोग सत्ता लिए जनता से झूठे वादे करने तक से पीछे नहीं हटते

 उसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर से  दहाड़ते  हुए कहा कि 

 भाजपा मतलब विकास है,

भाजपा मतलब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हैं,भाजपा मतलब भ्रष्टाचार पर वार है 

और भाजपा मतलब लैंड जिहाद और लव जिहाद पर प्रहार है 

भाजपा मतलब पहाड़ो में रेल का स्वप्न साकार है

भाजपा मतलब परीक्षाओ में नकल विरोधियों के खिलाफ अभियान है 

भाजपा मतलब सामान नागरिक आचार संहिता को प्रदेश में लागू करने का प्रण है 

भाजपा मतलब देवभूमि में भू कानून का रास्ता साफ करने का व्रत है 

और भाजपा मतलब नए भारत और नए उत्तराखंड का सपना साकार करना है  

 इसलिए मैं, आप सभी से अपील करता हूँ कि आप बागेश्वर विधानसभा सीट पर पुनः कमल खिलाएं। 

क्योंकि स्व. चन्दनराम दास  के स्वप्न को साकार करने के लिए, बागेश्वर में पुनः भाजपा की जीत अत्यंत आवश्यक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here