Tuesday, February 4News That Matters

नए साल के पहले दिन पुलिसकर्मी जितेंद्र पंवार सड़क हादसे में हुई मौत, इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी जितेंद्र पवार की सड़क हादसे में मौत, लक्ष्मण झूला थाने में छाई शोक की लहर, पुलिस हेड क्वार्टर डाक लेकर जा रहे थे पुलिसकर्मी जितेंद् पंवार की ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के पास गाय से टकराने से हुई मौत।

जहां पूरा देश नया साल मना रहा था ,वही लक्ष्मण झूला थाने में तैनात सिपाही थाने की डाक लेकर पुलिस हेड क्वार्टर के लिए रवाना हुए, देहरादून से वापस ऋषिकेश आते हुए साथ मोड़ के पास रास्ते में अचानक गाड़ी के आगे गाय आ गई। जिस कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और पेड़ से गाड़ी टकरा गई जिसमें सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए ।जिन्हें गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया ,जहां पर सिपाही की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया ,जैसे ही इसकी सूचना लक्ष्मण झूला थाने में पहुंची तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ आई, वहीं मृतक सिपाही की पोस्टमार्टम होने के बाद लक्ष्मण झूला थाना पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और मृतक के शरीर को अंतिम विदाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *