मसूरी देहरादून रोड झील के पास दो कारों में जबरदस्त टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
मसूरी में मंगलवार की देर शाम को मसूरी देहरादून रोड पर झील के पास दो कारों में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस टक्कर के बाद दोनो कारें में बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व पर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। मसूरी कोतवाल देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को देहरादून मसूरी झील के पास दो कारें आपस में बूरी तरह से टकरा गई। वही टक्कर जबरदस्त होने के कारण दोनो कारें क्षतिग्रस्त हो गई वह दोनो कारों में बैठे लोग घायल हो गए। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से कारों में से घायलों को निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि घटना का कारणों का पता नहीं लगा है प्रथम दृश्टा एक कार के ब्रेक फेल होने के कार अनियत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


