Monday, February 3News That Matters

उत्तराखंड: यहाँ खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, चार घायल

खबर अल्मोड़ा से 

जहाँ स्याल्दे तहसील के बसेड़ी में कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जानकरी अनुसार गुरुवार की सुबह गाजियाबाद से देघाट आ रही कार संख्या यूपी -14 डीयू -6348 भिकियासैंण से 15.किमी दूर बसेडी़ के मुसोली के पास अचानक खाई में गिर गई।

इसमें सवार तीन यात्रियों एक महिला व दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हेमन्त कोहली 39, चन्नू 37, रश्मि पत्नी चंद्रप्रकाश 32 वर्ष हैं। जबकि चार लोग विद्या 32 पत्नी हेमन्त कोहली, आरव 8 पुत्र रिया 9 पुत्री हेमन्त कोहली व जाह्नवी 6 पुत्री चंद्रप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल गाजियाबाद के नए बस अड्डे के पास नन्द गांव कृष्ण कुंज के रहने वाले हैं। सभी लोग देघाट के सनड़भीडा में एक पीपलपानी समारोह में जा रहे थे।

सभी घायलों को आपातकालीन 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण लाया गया। सल्ट के विधायक महेश जीना ने तुरन्त ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी अल्मोडा़ को दूरभाष में देकर पोस्टमार्टम सीएचससी भिकियासैंण में ही करने के निर्देश दिये। वहीं चारों घायलों को हायर सेंटर भेज दिया गया है। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *