Wednesday, January 22News That Matters

उत्तराखंड:यहाँ डैम में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा, मौत

खबर देहरादून से

 

आज दिनांक 3/4/2022 को चौकी सर्किट हाउस पर 2.39 PM पर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई बीजापुर डैम के पास स्थित नदी में एक युवक चित अवस्था में पड़ा है उक्त सूचना पर मैं चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के तुरंत मौके पर पहुंचा तो बीजापुर डैम के पास स्थित नदी किनारे एक व्यक्ति जो कि चित अवस्था में नदी के किनारे पढ़ा हुआ था जिसके सर पर चोट के निशान थे और मृत प्रतीत हो रहा था। उक्त युवक के साथी 1- मोहित कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम गुड्डी नयागांव थाना पटेल नगर देहरादून 2- शैलेंद्र राणा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र राणा निवासी ग्राम सुनारा पोस्ट नव गांव उत्तरकाशी 3- मनदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम जीवा रेडी शिमला बायपास रोड देहरादून 4- आशीष अस्वाल पुत्र S. S. अशवाल निवासी शताब्दी एनक्लेव जोगीवाला देहरादून 5- भगवान सिंह धामी पुत्र दिलीप सिंह धामी निवासी CT 30 यमुना कॉलोनी देहरादून मौके पर मौजूद मिले जिनके द्वारा उक्त युवक की पहचान अमित कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी प्रायमरी स्कूल भूड़ महोलिया खटीमा उधम सिंह नगर उम्र 34 वर्ष के रूप में की गई तथा बताया कि हम सभी आपस में दोस्त हैं और आज रविवार के दिन हम लोग दिन में 12:00 बजे के आसपास यहां बीजापुर डैम में घूमने के लिए आए थे हम लोग बीजापुर डैम के नहर में नहा रहे थे कि तभी नहाते नहाते अमित कुमार नहर में खो गया

 

 

हमारे द्वारा तुरंत बीजापुर डैम में स्थित कर्मचारियों को उक्त संबंध में सूचित किया गया तो बीजापुर डैम के कर्मचारियों द्वारा डैम का चैनल गेट खोला गया चैनल गेट से लगभग 20 फीट नीचे हमारे दोस्त अमित कुमार बह कर आया जिसे हमारे द्वारा नदी से बाहर निकाल कर नदी के किनारे रखा गया। मौके पर हम पुलिस बल द्वारा 108 एंबुलेंस को बुलाकर अमित कुमार को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा अमित कुमार को मृत घोषित किया गया अमित कुमार के परिजनों को सूचित कर पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *