देहरादूनः दिल्ली से उत्तराखंड लौटे उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट विधानसभा से वर्तमान विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बगावत की अफवाहों का खंडन किया है। चुफाल ने कहा कि न वह सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से नाराज हैं और सरकार के खिलाफ किसी भी प्रकार की बगावत कर रहे हैं। बीजेपी का कर्मठ सिपाही और कार्यकर्ता हूं और आजीवन रहूंगा। जो लोग मेरे द्वारा बगावत की खबरों को बल दे रहे हैं वे बेहद ही बेबुनियाद है। भाजपा या सरकार से बगावत का कोई मतलब ही नहीं है। मीडिया में मेरे बारे में कोरी अफवाह फैलाई जा रही है।

बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि वो दिल्ली बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विधानसभा की समस्याओं और अफसरों के काम न करने की शिकायत करने गए थे। ये जानकारी पहले ही प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को दी गई थी। वहीं जाने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की थी।

 

चुफाल का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मेरी मुलाकात अकेले हुई, कोई भी विधायक मेरे साथ नहीं था। विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताई। सरकार के खिलाफ बगावत और मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी की बात अफवाह है और न ही मैं कोई मुख्यमंत्री पर दबाव बना रहा हूं।

 

वहीं सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार का कहना है कि सरकार और संगठन में सब कुछ ठीक है। जबरदस्ती नेतृत्व परिवर्तन और बगावत की खबरों को बढ़ावा दिया गया, जिसका सभी विधायकों ने खंडन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here