Saturday, May 10News That Matters

देहरादून में हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, त्रिवेंद्र सरकार के ‘सफल चार साल’ को लेकर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के चार साल पूरे होने पर और 2022 विधानसभा चुनाव में रणनीति तैयार करने को लेकर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंचे। वहीँ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी गैरसैंण से दून पहुंचे। प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की इस बैठक में त्रिवेंद्र सरकार के सफल चार साल को लेकर चर्चा की गई। शनिवार श्याम को बीजापुर आवास में आयोजित इस बैठक में सीएम रावत समेत भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद अजय भट्ट, माला राज लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शामिल रहे।

विकास कार्यों को लेकर समय-समय पर त्रिवेंद्र रावत केंद्रीय मंत्रियों, नेताओं के साथ बैठक करते रहते हैं। हाल ही में उनके दिल्ली दौरे के समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इन बैठकों से सीएम प्रदेश के लिए कई जन कल्याणकारियों योजनाओं की स्वीकृति लेकर आए थे।


सफल बजट सत्र

एक मार्च से प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरु हुआ बजट सत्र पूरा हो चुका है। छह दिन चले इस सत्र में विपक्ष के हंगामों के बीच सरकार ने कई अहम विधयेकों को सदन से पास कराया। इसके अलावा सरकार के ऐतिहासिक ‘गैरसैंण मंडल’ की घोषणा को भी प्रदेश की जनता ने सराहा। गैरसैंण के विकास के लिए 25 हजार करोड़ के बजट से लेकर प्रदेश की जनता के लिए अनेक योजनाओं को सरकार ने सदन में रखा।

घस्यारी योजना, आयुष्मान योजना, महिलाओं को संपत्ति का अधिकार, स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार को लेकर सरकार के प्रयासों को आम जन ने स्वागत किया। राजधानी गैरसैंण के 2 साल पूरे होने पर जनता ने सीएम का धन्यवाद किया।

गैरसैंण पर मिला साथ

सफल बजट सत्र और गैरसैंण को मंडल घोषित होने पर सीएम की सराहना कई बड़े-बड़े नेता भी कर चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, कि “गैरसैंण में कमिश्नरी बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार विकास के ऐतिहासिक कार्य कर रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी सारे मिथक तोड़ देगी और प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आएगी।”

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने नए मंडल गैरसैंण में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि “गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने से जहां विकास कार्यों को गति मिलेगी, वहीं पर्वतीय क्षेत्र में अनेक विकास परक गतिविधियां भी संचालित होगी”। भगत ने बजट में मुख्यमंत्री घसियारी योजना और सौभाग्यवती योजना को लेकर भी सरकार की पीठ थपथपाई।

विकास के 4 साल कार्यक्रम

18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं। जिसको लेकर सरकार द्वारा प्रस्तावित “विकास के 4 साल: बातें कम काम ज्यादा” कार्यक्रम करने की घोषणा की है। ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में होगा जिसमें आम जनमानस को सरकार की नीतियों के बारे में बताया जाएगा। आम जन से जुड़ी योजनाओं को जनता को बताने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *