Friday, January 30News That Matters

उत्तराखंड भाजपा से बड़ी ख़बर : एक बार फिर आ रहे बी एल संतोष , क्या अब कुछ और नया होने वाला है ??

एक बार फिर आ रहे बी एल संतोष , इस बार जानिए क्या है माजरा

उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष एक बार फिर आ रहे हेबउत्तराखंड
2 माह के भीतर उनका उत्तराखंड में होगा तीसरा दौरा

28 जुलाई को भाजपा संगठन व संघ के मध्य अहम बैठक
दूंन के तिलक रोड स्थित संघ
दफ्तर में होगी

सूत्रों ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संघ और भाजपा की रणनीति पर चर्चा होगी होगी
कावड़ यात्रा निरस्त होने का क्या असर आगामी समय में चुनाव पर रहेगा

चीन की घुसपैठ ओर उत्तराखंड बॉर्डर पर गतिविधि

देवस्थानम बोर्ड के मसले पर क्या निर्णय हो इससे पहाड़ के तीर्थ पुरोहितों में क्या संदेश जा रहा है

सीधे-सीधे यह बैठक चुनाव पूर्व भाजपा व संघ के बीच समन्वय की बैठक मानी जा रही है
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भाजपा और संघ के मंथन से पार्टी 2022 में जीत का फार्मूला निकालने की कोशिश करेगी

वैसे भी चुनाव से पहले संघ ही एक ऐसी कड़ी है जो घर-घर जाकर भाजपा के लिए चुनावी जीत का बेस बनाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *