ठिकाने बदल रही कांग्रेस की चाहत, उतराखंडियत का नारा ढोंग: चौहान

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अब तक सबकी चाहत का दावा करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार चुनाव लड़ने के लिए ठिकाने बदल रहे है और हकीकत यह है कि उनको कांग्रेसी ही नही पचा पा रहे है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और कुमायूं की पूर्व की सीट से पलायन के बाद पूर्व सीएम समर्थको ने डीडीहाट में कोशिश की तो जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब उनका टिकट रामनगर से फ़ाईनल हुआ तो वहां विद्रोह हो गया और उनको लाल कुआँ भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि हर जगह वह उतराखंडियत की बात कर रहे है,लेकिन अगर उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल अथवा केंद्रीय मंत्री के रूप में इस भावना के तहत कार्य किया होता तो उनको इस तरह का विरोध नहीं झेलना पड़ता। अभी भी जो सब्जबाग उनके द्वारा दिखाए जा रहे है, जिसमें सिलेंडर की सब्सिडी हो या अन्य मामलो में उनको नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं। वहीं गाढ़ गधेरो की बात करने के उनके आडम्बर को भी जनता पिछले चुनाव में ख़ारिज कर चुकी हैं। श्री चौहान ने कहा कि जनता को आज अश्वासन नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य की जरुरत है और यह भाजपा में ही संभव है। भाजपा ने प्रदेश में एतिहासिक कार्य किये है और विकास के नाम पर जनता की अदालत में जा रही है और निश्चित रूप से उसे इसका लाभ मिलने जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here