Wednesday, February 5News That Matters

सीएम के ओएसडी का कोरोना से निधन। मंत्री हरक सिंह, धन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव

देहरादूनः सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ओएसडी गोपाल सिंह रावत का मंगलवार को ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया। गोपाल सिंह कोरोना संक्रमित थे, उन्हें 31 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किराया गया था। सीएम त्रिवेंद्र ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। जानकारी के मुताबिक गोपाल सिंह की 29 अगस्त को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 31 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें आइसीयू वेंटीलेटर पर रखा गया था। इस दौरान कोविड-19 टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

उधर विधानसभा सत्र से पहले उधर सीएम त्रिवेंद्र ने कोविड टेस्ट कराया जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आया। वहीं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। हालांकि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, उप नेता प्रतिपक्ष  करन महरा और बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी, धारचूला कांग्रेस विधायक हरीश धामी कोरोना संक्रमित मिले हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र दून में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसमें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद थे।

वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने मुख्यमंत्री प्रेस सूचना ब्यूरो में कार्यरत सूचना विभाग के फोटोग्राफर देवेन्द्र रावत के पिता भीम सिंह रावत के निधन पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *