श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में रंगारंग
प्रस्तुतियों के साथ एटलाटिका-2021 का आगाज
– उद्घाटन कार्यक्रम में मेडिकल छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जमाया रंग
– बालक वर्ग 100 मीटर दौड में आयुष, बालिका वर्ग में नेहल और फेकल्टी वर्ग में डॉ
मधुलता चमके
– क्रिकेट में डॉ एम.ए. बेग मैन ऑफ दि मैच चुनू गए
– तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन में 1000 छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग

देहरादून

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ (एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलाटिका-2021 का गुरुवार को भव्य प्रस्तुतियों के बीच आगाज हुआ। मेडिकल छात्र-छात्राओं की अगुवाई में स्पोर्ट्स प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्च-पास किया. तीन दिनांे तक चलने वाले एटलाटिका-2021 खेलकूद प्रतियोगिता में 1000 छात्र-छात्राएं व फेकल्टी सदस्य अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे. श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी खिलाड़ियों, कार्यक्रम के आयोजन सदस्यों, फेकल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन की शुभकमानाएं दीं।
गुरुवार को श्री गुरु राम राय इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल. एंड हेल्थ साइंसेज के खेल मैदान पर मुख्य अतिथि डॉ यशबीर दीवान, प्राचार्य, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ने खेल मशाल जलाकर एटलाटिका-2021 का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ यशबीर दीवान ने कहा कि खेलकूद छात्र जीवन का अभिन्न अंग है। स्वस्थ षरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। प्रतियोगिता में हार-जीत को अहंकार का विष्य न बनाकर प्रतिस्पर्धा की भावना से उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देना चाहिए। सलाहकार, चेयरमैन, श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज अनिल कुमार मेहता, एटलाटिका-2021 के प्रभारी, डॉ एम.ए. बेग, श्री गुरु राम राय विष्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी ने भी विचार व्यक्त किये।

बालक वर्ग की 100 मीटर दौड में आयुष उनियाल 2020 बैच, रुद्राक्ष रस्तोगी 2020 बैच, षिवम रणाकोटि 2019 बैच, प्रसंग अग्रवाल 2017 बैच, सीएम वाधवा 2017 बैच, आदश र्चौहान 2018 बैच ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड में नेहल 2018 बैच, बिडिश फातिमा 2018 बैच, धृति 2020 बैच, षीतल 2019 बैच, वंषिका चौहान 2019 बैच, उन्नति 2017 बैच ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
फैकल्टी की 100 मीटर की महिला वर्ग दौड में डॉ मधुलता राणा अव्वल रहीं, दूसरे नम्बर पर डॉ षालु बावा व तीसरे नम्बर पर डॉ भावना मलिक गोठी रहीं, फैकल्टी की 100 मीटर दौड की पहली प्रतिस्पर्धा में डॉ नितिन बंसल अव्वल रहे, दूसरे नम्बर पर डॉ जगदीष रावत व तीसरे नम्बर पर डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय रहे, फैकल्टी पुरुष वर्ग दूसरी प्रतिस्पर्धा में डॉ आषुतोष सिंह ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर डॉ हितेन्द्र कुमार व तीसरे स्थान पर डॉ अनूप सिंह नेगी रहे।
बालिका वर्ग 400 मीटर वर्ग में उन्नति यादव 2017 बैच ने जीत दर्ज की, दूसरे स्थान पर मीरा मल्होत्रा 2017 बैच व तीसरे स्थान ऋतिका यादव 2018 बैच रहीं।
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला फैकल्टी व मेडिकल छात्रों की टीम के बीच खेला गया। फेकल्टी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में फेकल्टी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। सल्लामी बल्लेबाज डॉ पुनीत ओहरी और डॉ आदित्य ने टीम को जोरदार षुरुआत की। डॉ पुनीत ने 21 रन और डॉ आदित्य ने 24 रनों की पारी खेली। डॉ एम.ए. बेग ने 50 रनों की धुआंधार पारी खेली, इस अतिषी पारी में डॉ एम.ए. बेग ने 8 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के लगाए। मेडिकल छात्रों की ओर से दीपक, मोहनीत, आयुष और शशांक ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मेडिकल छात्रों की ओर से कप्तान सागर रिठालिया और दीपक ढिल्लों ने अच्छी शुरुआत दी। सागर ने 35 और दीपक ने 22 रनों का योगदान दी, दीपक और सागर का विकेट गिरने के बाद मेडिकल छात्रों की टीम लगातार विकेट गंवाती चले गई, 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाए और पूरी टीम निर्धारित 9 ओवरों में 125 पर ऑल आउट हो गई। फेकल्टी की ओर से डॉ एम.ए. बेग ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। ऑल राउंड परफारमेंस के लिए डॉ एम.ए. बेग को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। डॉ जे.पी.शर्मा व डॉ आदिल सलमानी ने षानदार कमेंट्री कर दर्शकों को बांधे रखा। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ सुधीर सच्चर, उप प्राचार्य डॉ. उत्कर्ष शर्मा, उप प्राचार्य डॉ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य, डॉ राजीव आचार्य, उप प्राचार्य डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय, चीफ प्रोक्टर मनोज तिवारी, डॉ अमित वर्मा, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर विजय नेगी और अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बॉक्स समाचार
एटलाटिका-2021 के स्पोर्ट्स
(1) क्रिक्रेट (2) फुटबाल (3) कबड्डी (4) वॉलीबाल (5) खो-खो (6) बास्केटबॉल (7) बेडमिंटन (9) टेबल टैनिक (10) एथलैटिक्स (11) कैरम (12) षतरंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here