उत्तराखंड से आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट आज 630 नए मामले सामने 3 मरीजों की हुई मौत प्रदेश में एक्टिव केस 1425 हुए उत्तराखंड में लागतर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं
देहरादून में सबसे ज्यादा 268 हरिद्वार में 119 नैनीताल में 85 पौड़ी गढ़वाल में 72 पिथौरागढ़ में चार टिहरी गढ़वाल में 4 उधम सिंह नगर में 35 उत्तरकाशी में 11 चंपावत में 8 चमोली में पांच बागेश्वर में एक और अल्मोड़ा में 18 मामले आए सामने