Monday, February 3News That Matters

उत्तराखंड: में आज कोरोना के 1292 मामले आये सामने, 5 मरीजों की मौत, जाने अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में आज 1292 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी सोमवार को प्रदेश भर में 1292 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है, जोकि बीते दिन से थोड़ा कम है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 482 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। तो वही, पांच संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7429 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5009 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में है

देहरादून  441

हरिद्वार 254

नैनीताल  220

पौड़ी गढ़वाल  56

पिथौरागढ़ 12

रुद्रप्रयाग 14

टिहरी गढ़वाल  28

उधम सिंह नगर  193

उत्तरकाशी 9

चंपावत में 7

चमोली 15

बागेश्वर  7

अल्मोड़ा में 36 मामले सामने आये

वही आज आज 5 मरीजों की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *