देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की बैकलॉग डेथ पर अस्पताल बाज़ नही आ रहे है। राज्य में आज (बुधवार) को 218 बैकलॉग डेथ सामने आई है। जिनकी सूची जारी कि गई है। वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 243 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. एक्टिव केसों की संख्या बड़ी तेजी से घट कर रही है. प्रदेश में इस समय कोरोना के 2,101 एक्टिव केस हैं.
बैकलॉक डेथ लिस्ट
बाबा नीम करोली अस्पताल, नैनीताल (12 मौतें: मई-21) और जून-21), बेस अस्पताल, अल्मोड़ा (36 मौतें: जनवरी-21, फरवरी-21, अप्रैल-21, मई 21 और जून-21 सीएचसी लमगारा (1 मौत: मई-21), एसएडी धौलचिना (1 मौत: मई-21), अस्पताल के अलावा, अल्मोड़ा (5 मौतें, जनवरी-21, अप्रैल-2I और मई-21), बेस अस्पताल, कोटद्वार (32 मौतें: जनवरी-21, अप्रैल-21, मई-21 और जून-21) अस्पताल के अलावा, पौड़ी गढ़वाल (8 मौतें, मई-21), डीसीएचसी कोटेश्वर, रुद्रप्रयाग (21 मौतें: मई-21 और जून-21), डीएच पिथरागढ़ (47 मौतें: अप्रैल-21 और मई-21), डीएच बागेश्वर (12 मौतें: मई-21 और जून-21), जीडीएमसी देहरादून 41 मौत: मई-21), एमएच पिथरागढ़ (7 मौतें: 21 मई और जून-21 साई अस्पताल, नैनीताल (8 मौतें: अप्रैल-21 और मई) -211 एसटीएचजी हल्द्वानी (2 मौतें: अप्रैल-21 और मई-21), विनय विशाल हेल्थकेयर, हरिद्वार (25 मौतें: मई-21 और जून-21) सामने आई है।
बता दे कि पिछली तारीख से रिपोर्ट की गई इन मृतकों को आज के आंकड़ों में जोड़ा गया। इन मौतों को जिला रिपार्ट्स/दैनिक बुलेटिन में दर्शाया गया था, लेकिन राज्य COVID-19 नियंत्रण कक्ष को समय पर प्रस्तुत नहीं किया गया था। निम्नलिखित मौतों को संबंधित जिलों में उनके द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर जोड़ा गया है, सभी अस्पतालों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को देर से लौटने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
वहीं उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है.देहरादून में 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25, टिहरी में 11,
ऊधमसिंह नगर में 8, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 3 , चमोली में 3, चंपावत में 5, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 5 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,40,255 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,25,009 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से अभीतक कुल 7,316* लोगों की जान गई है. प्रदेश में कोरोना रिवकरी रेट 95.52% है. डेथ रेट की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना मृत्यु दर 2.15% है.