देहरादून: उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4368 नए मामले सामने हैं। जबकि 44 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई। तो वहीं 1948 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस समय प्रदेश में 35,864 कोरोना के सक्रिय केस हैं।
आज जिलेवार आंकड़े:


अल्मोड़ा 42
बागेश्वर 46
चमोली 43
चम्पावत 100
देहरादून 1670
हरिद्वार 1144
नैनिताल 438
पौड़ी 390
पिथौरागढ़ 72
रुद्रप्रयाग 64
टिहरी 110
उधमसिंह नगर 200
उत्तरकाशी 49
प्रदेश में अब तक 1,51,801 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1,10,664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 2,146 मरीजों की मौत हो चुकी है।