उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखी जा रही है। हालांकि, खास बात यह है कि प्रदेश के दो पर्वतीय जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है। यही नहीं, कई पर्वतीय जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण के नए मामलो कि संख्या 10 से भी कम हो गए हैं।
बीते शनिवार को प्रदेश भर में 220 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, आज यानी रविवार को प्रदेश भर में 136 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 206 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। तो वहीं, 04 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7035 लोगों की मौत हो चुकी है।आज राज्य में कुल 136 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज चार लोगों की मौत हुई है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 206 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 3136 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
जिलेवार रिपोर्ट
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा एवं बागेश्वर से राहत भरी खबर है जबकि आज चमोली में एक चंपावत में पांच देहरादून में 53 हरिद्वार में नौ नैनीताल में तीन पौड़ी गढ़वाल में चार पिथौरागढ़ में 4 रुद्रप्रयाग में 10 तेरी गढ़वाल में 14 उधम सिंह नगर में 11 उत्तरकाशी में 22 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं इस तरह आज राज्य में कुल 136 लोगों इस संक्रमण से प्रभावित हुए।
राज्य के कंटेमेंट जोन