Tuesday, January 21News That Matters

क्या उत्तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर ,जानें आज किस जिले में कितने मिले मरीज, पूरी रिपोर्ट

 राज्य में आज फिर बढ़ा कोविड का आंकड़ा, संख्या पहुँची 200 के करीब

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले फिर बढ़ते दिख रहे है। मंगलवार को प्रदेश में 194 नए मामले आए हैं. वहीं 237 लोगों ने कोरोना को मात दी है. आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 2,245 पर पहुंच गई है।

देहरादून में 73, अल्मोड़ा में 29, नैनीताल में 28, पिथौरागढ़ में 14, हरिद्वार में 13, उत्तरकाशी में 10, टिहरी में 8, उधमसिंह नगर में 7, चंपावत में 4, बागेश्वर में 3, पौड़ी और चमोली में 2-2, रुद्रप्रयाग में हुई 1 नए संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।

मंगलवार को मिले 194 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,39,933 तक पहुंच गया है. जबकि 3,24,766 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अभीतक कुल 7,095 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिवकरी रेट 95.54% है. कोरोना डेथ रेट की बात करें प्रदेश में 2.09% है.

प्रदेश में मंगलवार को 74,852 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है. उत्तराखंड में अभीतक 8,02,887 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, जिसमें से 36,909 18+ वाले हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *