आज देहरादून की सड़कों में एक बार फिर ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4600 करने की मांग को लेकर उत्तराखण्डं पुलिसकर्मियों के परिजन सड़क पर उतर आए हैं। बड़ी संख्य पुलिस के परिजनों ने देहरादून के गांधी पार्क के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी की फिर मुख्यमंत्री आवास कूच किया
इंनका कहना है पुलिसवालों के परिजन चुप नहीं रहेंगे, 4600 ग्रेड पे लेकर रहेंगे। बता दे कि इससे पहले भी महिलाएं ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले सड़क पर उतरी थीं।
ओर आज बीच का रास्ता एक स्टार 4200 नहीं चाहिए, सिर्फ 4600 ग्रेड पे दें सरकार। बैठकें बैठकें छोड़ दो 4600 पर जोर दो नारे के साथ मुख्यमंत्री आवास इन्होंने कूच किया

*आपको बता दे कि
पुलिस में 20 साल की नौकरी के बाद प्रमोशन मिलता है. पद खाली न होने पर उन्हें प्रमोशन के पद का ग्रेड पे दे दिया जाता था.लेकिन सातवें पे कमीशन के बाद उत्तराखंड में यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई.*
इस वजह से 2001-2002 में नियुक्त जवानों को लाभ नहीं मिल रहा.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पुलिस के ऐसे लगभग 4 हजार जवान हैं, जिन्हें प्रमोशन या प्रमोशन का पद खाली न होने की दशा में बढ़ा हुआ ग्रेड पे का लाभ मिलना था. जो आज तक नही मिला है
जिसकी वजह से पुलिस के परिजनों न आज देहरादून के गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक इन मांगों के लिये कूच किया जिसमे इन्हें
विभिन्न राजनैतिक दलों व कई कर्मचारी संघों का भी समर्थन रहा.
अब 4600 ग्रेड पे का ये मसला धामी सरकार के लिए गर्म दूध साबित हो रहा है. मामले के निस्तारण को लेकर कैबिनेट की एक सब कमेटी भी बनाई गई है. लेकिन मसला सिर्फ पुलिस का ही नहीं है. भविष्य में अन्य कर्मचारी संघों से भी यह मांग उठने लगेगी और जिस वजह से सरकार दुविधा में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here