भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क पर पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया है। यहां पहाड़ी का एक विशालकाय हिस्सा सड़क पर आ गया।जानकारी के मुताबिक भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख सड़क के शांतिवन नामक जगह पर पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया है। पहाड़ी दरकने से लिपुलेख से धारचूला आ रहे सेना और लोगों के वाहन शांतिवन में फंस गए। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।

बता दे की कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर पहाड़ी से मलबा गिरने जेसीबी ऑपरेटर सहित तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी । वहीं पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग भी चुपकोट बैंड के समीप बंद है। मंगलवार की रात पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गया। देर शाम तक सड़क खुलने की संभावना है। वहीं उत्तरकाशी में सुनगर के पास भारी भूस्खलन से बंद हुए गंगोत्री हाईवे पर मंगलवार शाम 36 घंटे बाद आवाजाही बहाल हो गई है। सोमवार सुबह पहाड़ी से बोल्डर व मलबा आने और हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा नदी में बह जाने से हाईवे अवरूद्ध हो गया था। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण गंगोत्री हाईवे भारत-चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों के साथ गंगोत्री धाम और उपला टकनौर क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here