Monday, July 14News That Matters

हर बीमारी का इलाज करने का दावा करने वाले दम्पत्ति का दून पुलिस ने किया शर्तिया इलाज  

 

हर बीमारी का इलाज करने का दावा करने वाले दम्पत्ति का दून पुलिस ने किया शर्तिया इलाज



 

 

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व *“ऑपरेशन कालनेमि”* अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान को सफल बनाने तथा लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओ को अजांम देते है, को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

अभियान के तहत आज दिनांक 14-07-2025 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 20 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं।

इस दौरान पुलिस द्वारा विकास नगर क्षेत्र में कारी अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा जादू- टोना, दैवीय प्रकोप का भय दिखा कर झाड़- फूंक व दुआ के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही थी।

इसके अतिरिक्त प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सडक किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने में छापेमारी की गई, जिसे रोशनाबाद हरिद्वार के रहने वाले दम्पत्ति द्वारा चलाया जा रहा था। दम्पत्ति द्वारा जडी- बूटी की आड में लोगों की बीमारी का शर्तिया इलाज करने के नाम पर दवाईयां बेची जा रही थी, जिससे सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज वे उपलब्ध नहीं करा पाये। दोनो के द्वारा भोले-भाले लोगों को इलाज के नाम पर दवा बेचना पाये जाने पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया। साथ ही अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने को बंद कराया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

01- कारी अब्दुल रहमान पुत्र मो0 नजीर निवासी जमनीपुर, सहसपुर, हाल रामबाग, हरबर्टपुर, विकासनगर।
02- प्रकाश कुमार शर्मा पुत्र श्री रूप नारायण शर्मा निवासी ग्राम बेलाडी थाना भीवाडी, जिला अलवर, राजस्थान।
03- सन्तोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीमपुर फरैंजी थाना किशनी, जिला मैनपुरी, उ0प्र0।
04- अशोक पुत्र गजराज निवासी घैला थाना मडियाऊँ जिला लखनऊ उ0प्र0।
05- अहतेसाम पुत्र मुत्तजीर निवासी मालाहेडी थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0।
06- राम अवतार पुत्र श्री देशराज निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश।
07- पप्पू पुत्र गजराज निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश,
08- रमेश गिरी पुत्र महेश गिरी निवासी बल्लबगढ़, हरियाणा
09- जय राम पुत्र हरकेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तिसोदरा थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
10- दीपू सिंह चौहान पुत्र गोखरन सिंह चौहान निवासी दुर्गा कॉलोनी कोमल पटटी जिला फरुखाबाद, उ0प्र0
11- अजति शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी डारेखाम पो0ओ0 छकुराम परसरिया थाना नासिरगंज जिला साराराम बिहार
12- चौडी बाबा पुत्र श्री मगन सिंह नि0 ग्राम आसमां थाना पकरी ब्रामां जिला नवादा झारखंड
13- संदीप बाबा पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम चिरू मरचा थाना पुरलिया जिला पुरलिया पश्चिम बंगाल
14- उचित बाबा पुत्र सारणी निवासी ग्राम खैरा थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार
15- रामखेलावन पुत्र भगवती निवासी ग्राम हरी ग्राम थाना हरगांव सीतापुर उत्तर प्रदेश
16- अभि लाख पुत्र भनजीत निवासी चंडी पुल हरिद्वार
17- श्रीकांत पुत्र धनंजय निवासी ग्राम दरिया जनपद पूर्णिया बिहार हाल पता साई मंदिर राजपुर रोड, देहरादून
18- हरीश कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी बाल्मीकि मोहल्ला गोपाल प्राथमिक विद्यालय के पास जनपद करनाल हरियाणा हाल पता घाट नंबर 1 हरिद्वार
19- चंद्रपाल पुत्र सतयुग निवासी चंडोक मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
20- मनोज कुमार पुत्र रघुनाथ पुरी निवासी ग्राम रम्पुरा, थाना तेन्दुखेडा, जिला नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश,
21- अनिल गिरी पुत्र महेश गिरी निवासी मुबारकपुर जनपद उना हिमाचल प्रदेश
22- सफेद मंडल पुत्र ताई मंडल निवासी ग्राम हजरतपुर थाना पतोन बालूघाट जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल
23- सुनील कुमार पुत्र स्व0 पाल सिंह निवासी हाल केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून
24- अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय जगन कुमार निवासी 3 नंबर गली राम मंदिर टर्नर रोड थाना क्लेमेंटाउन
25- धनपत पुत्र मानसिंह निवासी गौशाला के पास ऋषिकेश विजयनगर जनपद देहरादून
26- कुन्दन बाबा पुत्र अधिकारी निवासी मोतीचूर के सामने थाना रायवाला देहरादून
27- सुरेश पुत्र पातीराम निवासी मालसी सिनौला राजपुर देहरादून
28- शंकर बाबा पुत्र रतन निवासी शालीग्राम घाट भूपतवाला जनपद हरिद्वार
29- संजय रोँचला पुत्र सूरत सिंह निवासी हरिपुर, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून,

*फर्जी दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति का विवरण:-*

01: विनोद सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी रोशना बाद जनपद हरिद्वार
02: राधा पत्नी विनोद सिंह निवासी रोशना बाद जनपद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *