Monday, February 3News That Matters

उत्तराखंड:यहाँ खाई में गिरकर महिला की मौत, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

 

02 फरवरी 2022 को एसडीआरएफ टीम को हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से अवगत कराया गया कि थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत दुधई गांव के पास पहाड़ से पैर फिसलने के कारण एक महिला खाई में गिर गई है व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ टीम ,मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त महिला घास काटने हेतु पहाड़ पर गई थी, अचानक पैर फिसल जाने के कारण 130 मीटर गहरी खाई में गिरकर पेड़ पर अटक गई, जिससे उक्त महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई में उतरकर उक्त महिला नाम गीता देवी w/oश्री मोहन सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *