Sunday, February 23News That Matters

आज पहाड़ को सड़क हादसों ने रुला डाला , पहले पहाड़ की बेटी तहसीलदार सुनैना राणा सहित 3 की मौत की ख़बर आई तो स्याम होते ही भाजपा के नेता मोहन प्रसाद थपलिया सहित दूसरे भाजपा नेता की

उत्तराखंड के लिए रविवार का दिन दुखदाई रहा
सड़क हादसों की दर्दनाक ख़बर
ओर मौत की जानकारी सुबह से ही मिलतीं रही
फिर देहरादून से पहाड़ जाने वाली गाड़ी हादसा हो जिसमें चालक की मौत हो गई और 7लोग घायल हो गए

वही  
दुःखद ख़बर पहाड़ की बेटी
तहसील दार सुनैना राणा सहित तीन लोगों की मौत

कारण गाड़ी नहर में गिरी
तो वही स्याम होते होते एक ओर दुखदाई जानकरी मिली कि

भारतीय जनता पार्टी जनपद चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष,
बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष रहे , वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य मोहन प्रसाद थपलियाल जी व ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान जी कल कर्णप्रयाग में मंडल_प्रशिक्षण_वर्ग की बैठक में प्रतिभाग कर अपने घर जोशीमठ को जा रहे थे। की तभी पीपलकोटी के समीप जाकर उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे पहाड़ के दोनों नेताओं का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर पुरे जिले के लोगो ,नेता अत्यंत दुःखी है
तो भारतीय जनता पार्टी जनपद चमोली के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *